तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स

Tumse Juda Jo Nata Dil Ko Karaar Aaya Bhajan

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ओ नन्हे से फ़रिश्ते।

तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

अनजान मंजिलें थी,
भटकी हुई डगर थी,
मेरे संग थी दुआएं,
लेकिन वो बेअसर थी,
तेरी कृपा से बाबा,
उनमे निखार आया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

रूठी हुई थी किस्मत,
हारा हुआ था तन मन,
बेचैन था मेरा मन,
बदरंग था ये जीवन,
रंगी हुए नजारे,
तेरा जो रंग पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

तुझ बिन मेरे कन्हैया,
हर गीत बेसुरा था,
कुछ भी नहीं था लय में,
संगीत बेसुरा था,
तन मन हुआ सुरीला,
तेरा जो गीत गाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

जबसे सुनी है तुमने,
दुनिया ये सुन रही है,
रोमी की श्याम आँखे,
नए ख्वाब बुन रही है,
जिस ओर मैंने देखा,
तुझको ही श्याम पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

See also  कोई अली आखे कोई वली आखे, कोई कहे दाता सचे मालिका नु मेनू समज न आवे की नाम देवा, एस गोल चकी दिया चालक Lyrics Bhajans Bhakti Songs

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता।।

सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम।

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन Video

तुमसे जुड़ा जो नाता दिल को करार आया भजन Video

Browse all bhajans by sardar Romi

Browse Temples in India

Recent Posts