Yun Ho Hota Rahe | Uma Lahari, यूँ ही होता रहे तेरा दीदार साँवरे  श्याम भजन  उमा लहरी  Yun Ho Hota Rahe Uma Lahari
Yun Ho Hota Rahe | Uma Lahari, यूँ ही होता रहे तेरा दीदार साँवरे श्याम भजन उमा लहरी Yun Ho Hota Rahe Uma Lahari

यूँ ही होता रहे तेरा दीदार साँवरे श्याम भजन उमा लहरी Yun Ho Hota Rahe Uma Lahari

यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे

कोई तेरे जैसा कहा दिलदार सांवरे,
किसी और ने किया ना ऐतबार सांवरे,
तेरा मुझपे बड़ा है उपकार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे…..

मेरी दिल की लगी को ना तोड़ना,
हाथ थामा है तो कभी भी ना छोड़ना,
मोहे संग संग ले चल उस पार सांवरे,
दिल कैसे ये लगेगा इस पार सांवरे,
जहाँ तू है वही मेरा घर बार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे….

जिसका कोई नही उसका सहारा तू,
बाबा डूबते को फिर से उबारा तू,
ओर पालन हारे मेरे सरकार सांवरे,
मेरी थामे रहना यूँ ही पतवार सांवरे,
‘लहरी’ नमन करू बार बार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे……

कोई तेरे जैसा कहा दिलदार सांवरे,
किसी और ने किया ना ऐतबार सांवरे,
तेरा मुझपे बड़ा है उपकार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार साँवरे……..

Browse all bhajans by Uma Lahari

Browse Temples in India