रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स

Rakh Lo Naukar Khatu Wale Apne Dham Pe

रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स (हिन्दी)

रखलो नौकर खाटू वाले,
अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

मुख पर तेरा नाम सदा हो,
सुन्दर हो छवि हो नैनो में,
काम यही सुबह शाम मेरा हो,
ध्यान लगाऊं चरणों में,
करूँ सेवा हर भगत की,
जो भी आये धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

मुखड़ा तेरा भोला भाला,
लगता सबको प्यारा है,
धन दौलत की कमी ना रहती,
जिसको तेरा सहारा है,
चरणों की तेरी धूली से,
तर जाए दास ये,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
बाबा तेरी नगरी में,
विनती यही मैं लेकर आया,
रखना हरदम चरनी में,
करना पूरण कारज,
सारे अपने दास के,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

रखलो नौकर खाटू वाले,
अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे Video

रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे Video

Browse all bhajans by Mukesh Kumar
See also  काया रा नगर में रे संतो सुरता कुवारी रह जासी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Scroll to Top