मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स

Main Na Tha Kisi Kaam Ka Ban Na Saka Main Shyam Ka

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का लिरिक्स (हिन्दी)

मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबंध किया है,
पर इसने प्रबंध किया है,
मेरे हर आराम का,
मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

कभी मैं देखू खुद को,
कभी मैं देखूं इनकी रहमत
हम जैसों के लिए उठाता,
कौन है इतनी जहमत,
जिसका कोई वजूद ना होता,
जिसका कोई वजूद ना होता,
वो बन जाता काम का,
मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

देखी कई अदालत श्याम सी,
देखी ना कोई अदालत,
पहली बार में न्याय चुकाता,
करनी ना पड़ती वकालत,
न्याय सदा ही सांचा होता,
न्याय सदा ही सांचा होता,
खाटू वाले श्याम का,
मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

जिनका कोई नही है अपना,
श्याम को वो अजमाले,
सिर पे हाथ रहेगा श्याम का,
श्याम भजन तू गाले,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
ऐसा झूमेगा पीकर तू,
श्याम नाम के जाम का,
मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

मैं ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का,
पर इसने प्रबंध किया है,
पर इसने प्रबंध किया है,
मेरे हर आराम का,
मै ना था किसी काम का,
बन ना सका मैं श्याम का।।

Singer Sanjay Mittal Ji

See also  खेती करो रे हरी नाम की | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का Video

मैं ना था किसी काम का बन ना सका मैं श्याम का Video

Browse all bhajans by Sanjay Mittal

Browse Temples in India