Contents
Immerse yourself in the divine beauty of the Goddess with the soulful bhajan, ‘O Jungle Ke Raja’ sung by the legendary Narendra Chanchal.
This heartfelt devotional song, composed by Raj Kamal and penned by Atul Gautam, is a tribute to the eternal power and glory of the Goddess. Narendra Chanchal’s soothing vocals will transport you to a world of spiritual bliss, filling your heart with devotion and reverence.
Presented by T-Series, from the album Maiya Taar De, this bhajan is a must-listen for all devotees of the Goddess.
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा लिरिक्स (हिन्दी)
ओ जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा,
मैंने आस की ज्योत जगाई,
मेरे नैनो में माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा,
मेरी माँ को ले के आजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
हरपल माँ के संग विराजो,
धन्य तुम्हारी भक्ति है,
शक्ति का तुम बोझ उठाते,
गज़ब तुम्हारी शक्ति है,
तेरे सुन्दर नैन कटीले,
ओ रंग के पीले पीले,
मेरी माँ मुझसे मिला जा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
पवन रुपी माँ के प्यारे,
चाल पवन की आ जाओ,
देवों की आँखो के तारे,
आओ कर्म कमा जाओ,
आ गहनों से तुम्हे सजाऊँ,
पावों में घुंघरू पहनाऊं,
मैं बजांऊ ढोल और बाजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
पाके सन्मुख भोली माँ को,
दिल की बातें कर लूँ मैं,
प्यास बुझा लूँ जन्मों की और,
खाली झोली भर लूँ मैं,
माथे चरणों धूल लगा लूँ,
मैं सोया नसीब जगा लूँ,
मेरे दुःख संताप मिटाजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
माँ कहेगी बेटा मुझको,
मैं माँ कहके बुलाऊंगा,
ममतारुपी वरदानी से,
वर मुक्ति का पाऊंगा,
सारी दुनिया से जो न्यारी,
छवि सुन्दर अतुल प्यारी,
उस माँ का दर्श दिखा जा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
ओ जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा,
मैंने आस की ज्योत जगाई,
मेरे नैनो में माँ है समाई,
मेरे सपने सच तू बना जा,
मेरी माँ को ले के आजा आजा,
ओं जंगल के राजा,
मेरी मैया को ले के आजा।।
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा Video
ओ जंगल के राजा मेरी मैया को ले के आजा Video
Shri Narendra Chanchal Ji
Devi Bhajan: O Jungle Ke Raja
Singer: Narendra Chanchal
Music: Raj Kamal
Lyrics: Atul Gautam
Album: Maiya Taar De
Music Label: T-Series