झुंझनवाली को मनाना आसान हो गया, जवा फूल चाढ़ाते ही मेरा काम हो गया,

झुंझनवाली को मनाना आसान हो गया,
जवा फूल चाढ़ाते ही मेरा काम हो गया,
झुंझनवाली को मनाना आसान हो गया 

इन लाल जवा फूलों में मेरी दादी वास करे,
जो श्रद्धा और भक्ति से माँ पर विश्वास करे,
माँ के चरणों में उनका स्थान हो गया,
झुंझनवाली को मनाना आसान हो गया 

ऐसे तो पहले ही काफी है ये तोहफा,
तू मेरी मैया है,मैं हूँ तेरा बेटा,
तेरे हांथो में मेरा पतवार हो गया,
झुंझनवाली को मनाना आसान हो गया

See also  Bhagavad Gita: Chapter 13, Verse 26

Browse Temples in India