आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है लिरिक्स

Aaj Mere Ghar Aaye Baba Khushiyo Wali Raat Hai

आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: वाह वाह क्या बात है।

आज मेरे घर आये बाबा,
खुशियों वाली रात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

श्याम सुनेंगे तेरे दिल की,
दुनिया काम ना आएगी,
दुनिया से जो कहेगा मन की,
तेरी हंसी उड़ाएगी,
आज बतादे बाबा को तू,
जो तेरे हालात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

कितने तेरे यारे प्यारे,
कितना बड़ा परिवार तेरा,
काम श्याम ही आएंगे,
देख के बाबा प्यार तेरा,
दूर नहीं हैं बाबा तुझसे,
हरदम तेरे पास है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

आज श्याम के दर्शन करने,
भक्त अनेको आए है,
भोली भक्तों के संग मिलकर,
भजन रसीले गाये है,
शीश झुका लो श्रद्धा से तुम,
ये दीनो के नाथ है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

आज मेरे घर आये बाबा,
खुशियों वाली रात है,
कीर्तन की रात है,
बाबा जी साथ है।।

आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है Video

आज मेरे घर आये बाबा खुशियों वाली रात है Video

Browse all bhajans by Muskan Rajput
See also  श्याम वे तेनू जान ना देना Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Scroll to Top