बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए लिरिक्स

Baba Tum Jo Mil Gaye Phoolon Jaise Khil Gaye

बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: यारों सब दुआ करो।

बाबा तुम जो मिल गए,

दोहा वो नाव कैसे चले,
जिसका कोई खेवनहार ना हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार ना हो।

बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,
दर दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन मन वारुं भी तो कम सांवरे,
खुशियां लुटाये तू गज़ब सांवरे,
लागि रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके,
देखे जाएँ आँखें पलकें ना झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे न्यारे कर देता तू,
जादुगारे जादुगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

See also  श्याम कुंड की महिमा का किन शब्दों में गुणगान करे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हँसता ये गाता घरबार दे दिया,
फुलवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह शाम जय जयकार तेरी हो,
लहरी चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे है बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे,
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गये,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशो के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुकराना तेरा मेरे सांवरे।।

बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए Video

बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए Video

Browse all bhajans by Uma Lahari

Browse Temples in India

Recent Posts