करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन लिरिक्स

Karde Kripa Ki Mujhpe Nazar Sanware

करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: छोड़ दे सारी दुनिया।

करदे किरपा की मुझपे,
नज़र सांवरे,
यूँ ही आता रहूं,
तेरे दर सांवरे,
प्यार तेरा मुझे,
यूँ ही मिलता रहे,
तेरा पाता रहूं मैं,
दरश सांवरे,
करदे किरपा की मुझ पे,
नज़र सांवरे।।

खाटू में तेरा मंदिर,
है न्यारा प्रभु,
तेरे भक्तों को लगता,
है प्यारा प्रभु,
जो भी आया है,
तेरे दर पे प्रभु,
तूने जीवन है उसका,
संवारा प्रभु,
सुनले विनती को मेरी,
मेेरे सांवरे,
तेरा करता रहूं मैं,
भजन सांवरे,
करदे किरपा की मुझ पे,
नज़र सांवरे।।

जिंदगी में मैं ठोकर,
हूँ खाया बहुत,
और अपनों का हूँ मैं,
सताया बहुत,
कहते है हारे का साथी,
तुमको प्रभु,
तेरी महिमा को सुनकर,
हूँ आया बहुत,
मेरी नैया को भी,
पार करदे प्रभु,
मैं भी आया हूँ तेरी,
शरण सांवरे,
करदे किरपा की मुझ पे,
नज़र सांवरे।।

तेरे चरणों में आनंद की,
विनती है ये,
मुझको रखना तुम अपनी,
शरण सांवरे,
जोड़कर हाथ तुमसे,
ये कहता प्रभु,
मेरी गलती को करना,
क्षमा सांवरे,
तेरी गाए भजन,
ख़ुशी होके मगन,
तेरे चरणों में बीते,
उमर सांवरे,
करदे किरपा की मुझ पे,
नज़र सांवरे।।

करदे किरपा की मुझपे,
नज़र सांवरे,
यूँ ही आता रहूं,
तेरे दर सांवरे,
प्यार तेरा मुझे,
यूँ ही मिलता रहे,
तेरा पाता रहूं मैं,
दरश सांवरे,
करदे किरपा की मुझ पे,
नज़र सांवरे।।

See also  क्या ऐसी नाराज़ी है याद नहीं अब आती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन Video

करदे किरपा की मुझपे नज़र सांवरे भजन Video

Browse all bhajans by Harshika Mangal

Browse Temples in India

Recent Posts