चलो जी चलो खाटू एक बार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चलो जी चलो खाटू एक बार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चलो जी चलो खाटू एक बार भजन लिरिक्स

Chalo Ji Chalo Khatu Ek Baar

चलो जी चलो खाटू एक बार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

चलो जी चलो खाटू एक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

जब राह दिखे ना कोई,
मंजिल का हो ना ठिकाना,
बस एक बार तू दिल से,
खाटू नगरी को जाना,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

रूठा हो सारा जमाना,
चाहे रूठी हो तकदीरें,
मेरे श्याम के दर पे कटती,
दुःख की सारी जंजीरे,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

हारे का है ये साथी,
जिसने दिल इसपे हारा,
जब उसके दिन बदले है,
उसने भी यही पुकारा,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

गर तू चाहे इस जग में,
तेरा मान कभी ना टूटे,
बस एक ही कोशिश करना,
रोमी श्याम कभी ना रूठे,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

See also  पत्थरों को कर लो करेजा सुनियो अंतर्ध्यान बिटिया जात अबे लो को के पेटे नहीं समानी Lyrics Bhajans Bhakti Song

चलो जी चलो खाटू एक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार,
हमको हुआ है तुमको भी होगा,
खाटू वाले से प्यार लीले वाले से प्यार,
चलो जी चलो खाटू इक बार,
हो जाएगा तुमको भी सांवरे से प्यार।।

स्वर / रचना रोमी जी।
प्रेषक रविन्द्र (श्री श्याम अरदास परिवार)

चलो जी चलो खाटू एक बार भजन Video

चलो जी चलो खाटू एक बार भजन Video

Browse all bhajans by Romi Ji
Scroll to Top