हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे लिरिक्स

Hum Shyam Ke Deewane Haare Ke Jo Hai Sahare

हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हम प्यार करने वाले।

हम श्याम के दीवाने,
हारे के जो है सहारे,
हारे के जो है सहारे,
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे,
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे।।

सुना है हमने हार के तेरे,
दर पे जो भी आता है,
खाटू की धरती पे आकर,
हार को जीत बनाता है,
जब से तेरी शरण में आए,
जीवन के सारे सुख पाए,
हम है तेरे नौकर बाबा,
हम है तेरे नौकर बाबा,
हाजरी रोज लगाएंगे,
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे,
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे।।

जब जब हमने भाव से तेरे,
भजनों को प्रभु गाया है,
जब भी हारी हिम्मत हमने,
मंजिल तक पहुंचाया है,
आंखो से है बहता पानी,
तुमने लिखी है मेरी कहानी,
तेरी चौखट पे आके प्रभु,
तेरी चौखट पे आके प्रभु,
नैया पार लगाएंगे,
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे,
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे।।

रिंगस से खाटू तक चलकर,
पैदल जो भी आता है,
सारी इच्छा पूरी होती,
जो भी निशान चढ़ाता है,
राम श्याम तेरी शरण में आए,
खाली ना तेरे दर से जाए,
बाबा तेरी कृपा रही तो,
बाबा तेरी कृपा रही तो,
हर ग्यारस हम आएंगे,
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे,
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे।।

See also  हर मंदिर में राम होना चाहिए भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हम श्याम के दीवाने,
हारे के जो है सहारे,
हारे के जो है सहारे,
जब तक सांस चलेगी खाटू आएंगे,
खाटू की रज को माथे से लगाएंगे।।

हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे Video

हम श्याम के दीवाने हारे के जो है सहारे Video

Browse all bhajans by Ram Shyam Bandhu
Scroll to Top