जो माँ पार्वती को पसंद होता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जो माँ पार्वती को पसंद होता है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

“Immerse yourself in the divine love of Shiva and Parvati with the enchanting bhajan ‘JO MAA PARBATI KO PASAND HOTA HAI’!

This captivating bhajan, sung, written, and composed by the talented Rajani Mundhra, is a beautiful tribute to the eternal love of Shiva and Parvati. With its soothing melody and heartfelt lyrics, ‘JO MAA PARBATI KO PASAND HOTA HAI’ is a spiritual treat that will transport you to a world of divine love and devotion. Watch the video, featuring Aiswari Ghosh and Ahili Khara as Shiv and Parbati, and let the divine energy fill your heart!

जो माँ पार्वती को पसंद होता है लिरिक्स (हिन्दी)

जो माँ पार्वती को पसंद होता है,

दोहा बाबा बाबा सब कहे,
मैया कहे ना कोई,
मेरे बाबा के दरबार में,
मैया कहे सो होय।

भोले बाबा के दरबार में,
शिव शंकर के दरबार में,
वही होता है,
जो माँ पार्वती को पसंद होता है,
जो माँ अंबे गौरी को पसंद होता है,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय।।

शिव शंकर रहते धूनी रमाय,
हरदम जग कल्याण में,
मैया सबकी बातों को,
रखती उनके ध्यान में,
मैया सब की हाजरी,
लगाती दरबार में,
भोलेनाथ को मनाती हर बात में,
मैया मन की पढ़ लेती,
मनचाहा है वर देती,
भोले का भी उसमें आशीर्वाद होता है,
जो मां पार्वती को पसंद होता हैं,
जो मां अंबे गौरी को पसंद होता हैं,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय।।

See also  मुझे नौकर माँ बना ले Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

महादेव की सेवा में माँ,
करती एक दिन रात है,
पार्वती के हृदय शिव,
शिव हृदय में मात है,
अर्धनारीश्वर रूप में,
सृष्टि का कल्याण है,
शिव शिवा ही इस जग में,
सत्य गुणों की खान है,
सबसे पहले पाता है,
जो मैया से कहता है,
बाबा का उसके सर पर ही हाथ होता है,
जो मां पार्वती को पसंद होता हैं,
जो मां अंबे गौरी को पसंद होता हैं,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय।।

भोले बाबा के दरबार में,
शिव शंकर के दरबार में,
वही होता है,
जो मां पार्वती को पसंद होता है,
जो मां अंबे गौरी को पसंद होता है,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय,
तो बोलो ओम नमः शिवाय,
मेरी मैया पार लगाय।।

जो माँ पार्वती को पसंद होता है Video

जो माँ पार्वती को पसंद होता है Video

Bhajan Credits:

  • Bhajan: JO MAA PARBATI KO PASAND HOTA HAI
  • Singer, Lyricist, & Composer: Rajani Mundhra
  • Screenplay: “Shiv-Parbati” by Aiswari Ghosh & Ahili Khara
  • DOP: Subhendu Ghosh
Browse all bhajans by Rajani Mundhra

Browse Temples in India

Recent Posts