Shyam Salone Ka, Khatu Shyam Bhajan - Shyam Salone Ka by Sanju Sharma
Shyam Salone Ka, Khatu Shyam Bhajan - Shyam Salone Ka by Sanju Sharma

Khatu Shyam Bhajan – Shyam Salone Ka by Sanju Sharma

श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है,
सजा दरबार है की छायी बहार है,
श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

मोर छड़ी हाथों में विराजे,
मोर मुकुट सिर पे है साजे -३,
कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है,
कान में कुण्डल गल वैजन्ती हार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

बागा इनका बड़ा ही न्यारा,
जरीदार ये प्यार प्यारा -३,
हीरे मोती रत्नों की भरमार है,
हीरे मोती रत्नों की भरमार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

केसरिया चन्दन है सुहाना,
खुशबू उड़े और करे दीवाना -३,
केसर के संग इत्तर की बौछार है,
केसर के संग इत्तर की बौछार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

गेंदा और गुलाब मोगरा,
रजनी-गंधा का है गजरा -३,
जूही चमेली संग महके कचनार है,
जूही चमेली संग महके कचनार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

कलिकाल का ये अवतारी,
लीले की करता है सवारी -३,
तीन बाण का पाया ना कोई पार है,
तीन बाण का पाया ना कोई पार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

बोलो जय श्री श्याम रे भक्तों,
‘निर्मल’ ये कहता है सबको -३,
श्याम नाम में ही जीवन का सार है,
श्याम नाम में ही जीवन का सार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है,
सजा दरबार है की छायी बहार है,
श्याम सलोने का प्यारा श्रंगार है,
कितना सुन्दर सांवलिया सरकार है।।

Sci bhajan Shyam Salone Ka Pyara Singar Hai By Sanju Sharma

Browse all bhajans by sanju sharma

Browse Temples in India