किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन लिरिक्स

Kiya Shyam Se Jo Wada Milne Ka

किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन लिरिक्स (हिन्दी)

किया श्याम से जो वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई,
ये ना मौका है अब चुकने का,
मैं सबको बताने आ गई,
किया श्याम से जों वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई।।

खाटू मंदिर के बाहर दरवाजे पर,
इंतजार में खड़ा था मेरा गिरधर,
सब्र हुआ ना सांझ ढलने का,
झलक मैं तो पाने आ गई,
किया श्याम से जों वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई।।

जबसे हुई मुलाकात बंसी वाले से,
मेरे जीवन हो गए उजाले से,
क्या सबब ये दिल मचलने का,
पहेली सुलझाने आ गई,
किया श्याम से जों वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई।।

मनमोहन के मन को जो भा गई,
अंजलि की दुआ काम आ गई,
लिखा किस्मत में नहीं टलने का,
सरल समझाने आ गई,
किया श्याम से जों वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई।।

किया श्याम से जो वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई,
ये ना मौका है अब चुकने का,
मैं सबको बताने आ गई,
किया श्याम से जों वादा,
मिलने का,
मैं वादे को निभाने आ गई।।

किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन Video

किया श्याम से जो वादा मिलने का भजन Video

Browse all bhajans by Anjali Sagar Dua
See also  Om Jai Lakshmi Mata, Maiya Jai Lakshmi Mata Tumko Nishdin Sevat, Har Vishnu Vidhata. Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts