मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन लिरिक्स

Mere Shyam Koi Bat Chupi Nahi Tere Se

मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज दीनानाथ मेरी बात।

मेरे श्याम कोई बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

खाटू वाले श्याम,
तेरे दर पे मैं आया हूँ,
मन की सारी बाते,
जुबां तक लाया हूँ,
भूल मत जाना बाबा,
अपने इस भगत को,
सारी दुनिया छोड़ी मेने,
छोड़ा इस जगत को,
मेरे श्याम कोईं बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

भगत हूँ मैं तेरा श्याम,
मुझको निभा लेना,
भव सागर में फसी नय्या,
पार लगा देना,
हारे का सहारा तू,
किश्ती का किनारा हैं,
जिसने भी पूजा,
तूने उसको उबारा है,
मेरे श्याम कोईं बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

मुरली अधर पे,
लब तेरे चूमे है,
भक्त खड़े द्वार,
तेरी भक्ति में झूमे है,
खाली हाथ कैसे बाबा,
जाऊ तेरे दर से,
आस लेके निकला बाबा,
मैं तो अपने घर से,
मेरे श्याम कोईं बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

खाते हो तुम खीर चूरमा,
लीले ऊपर घूमते हो,
अपने भक्तो को बाबा,
कभी नहीं भूलते हो,
भगतो की झोली बाबा,
भर दो अपनी भक्ति से,
संकट सारे दूर कर दो,
बाबा अपनी शक्ति से,
मेरे श्याम कोईं बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

See also  डाकिया जा जा जा इस फागुण की पहली चिठ्ठी खाटू में दे आ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे श्याम कोई बात,
छुपी नहीं तेरे से,
मन की बाते पढ़ लेता तू,
क्या छुपाऊ तेरे से।।

By Priyanjay Ke Shyam Bhajan

मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन Video

मेरे श्याम कोई बात छुपी नहीं तेरे से भजन Video

Browse all bhajans by Priyanjay Ke Shyam Bhajan
Scroll to Top