मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में लिरिक्स

Mujhe Le Chaliye Hanuman Maiya Ke Jagrate Me

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में लिरिक्स (हिन्दी)

मुझे ले चलिए हनुमान,
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मैया के जगराते में,
ब्रम्हा जी आए,
ब्रम्हा जी आए संग,
ब्रम्हाणी को लाए,
मुझे हो गया वेदो का ज्ञान,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मैया के जगराते में,
विष्णु जी आए,
विष्णु जी आए संग,
लक्ष्मी जी को लाए,
मुझे मिल गया बैकुंठ धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मैया जी की जगराते में,
भोला जी आए,
भोला जी आए संग,
गौरा जी को लाए,
मुझे मिल गया कैलाश धाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मैया के जगराते में,
कान्हा जी आए,
कान्हा जी आए संग,
राधा जी को लाये,
मुझे मिल गया सारा बृजधाम,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मैया के जगराते में,
भक्त ये आए,
भक्त ये आए तुझे,
मन से ध्याए,
हमें मिल गया माँ का आशीर्वाद,
मैया के जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

मुझे ले चलिए हनुमान,
मैया के जगराते में,
जगराते में जगराते में,
मुझे ले चलिये हनुमान,
मैया के जगराते में।।

गायिका मीनाक्षी मुकेश।
प्रेषक सुमित सिंह।

See also  तकदीर मुझे ले चल मैया जी की बस्ती में भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में Video

मुझे ले चलिए हनुमान मैया के जगराते में Video

Browse all bhajans by minakshi mukesh
Scroll to Top