मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा लिरिक्स

Mujhpe Teri Kripa Ho Gayi Sanware

मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा लिरिक्स (हिन्दी)

मुझपे तेरी कृपा,
हो गई सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा,
तुझे जो पुकारा,
मिला है सहारा,
ये जीवन अब कान्हा,
तुझी पे है वारा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा।।

मुझको दुनिया की,
कोई भी परवाह नहीं,
तेरे दर पे मुझे,
मिल गया आसरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा।।

भोर से सांझ तक,
बस तेरा नाम लूं,
मेरे दिल में तू ही,
बस गया सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा।।

बस तुझसे मेरी,
एक दरकार है,
नाम लेते तेरा,
प्राण निकले मेरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा।।

मुझपे तेरी कृपा,
हो गई सांवरा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा,
तुझे जो पुकारा,
मिला है सहारा,
ये जीवन अब कान्हा,
तुझी पे है वारा,
तेरी भक्ति में मैं तो,
हुआ बावरा।।

मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा Video

मुझपे तेरी कृपा हो गई सांवरा Video

गायक मनीष पाण्डेय।

Browse all bhajans by Manish Pandey
See also  तेरी मोर छड़ी की है महिमा बड़ी Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts