ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार लिरिक्स

Na Jane Kitno Ko Jeevan Tumne Diya Udhar

ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार लिरिक्स (हिन्दी)

ना जाने कितनो को जीवन,
तुमने दिया उधार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार
मुझ पर भी किरपा की नज़र,
तुम कर दो ना एक बार,
मेरे साँवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार।।

चमत्कार हर रोज़ ही होता,
श्याम तुम्हारे दर पर,
अनहोनी को होनी करते,
देखा तुम्हे है अक्सर,
बिगड़ी किस्मत को एक पल में,
तुमने दिया संवार,
मेरे साँवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार।।

जिसने तेरी चौखट चूमी,
काम बना है झटपट,
तेरी मोरछड़ी के आगे,
आये ना कोई संकट,
हम दीनो का पालनहारा,
तू ही तारणहार,
मेरे साँवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार।।

तेरी दातारी के आगे,
नतमस्तक है कुंदन,
अपनी दया से कर देता है,
दूर तू सारी उलझन,
अपने लाल विशाल राज पर,
सदा लुटाता प्यार,
मेरे साँवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार।।

ना जाने कितनो को जीवन,
तुमने दिया उधार,
मेरे सांवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार
मुझ पर भी किरपा की नज़र,
तुम कर दो ना एक बार,
मेरे साँवरिया सरकार,
मेरे साँवरिया सरकार।।

Singer Vishal Raaz

ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार Video

ना जाने कितनो को जीवन तुमने दिया उधार Video

Browse all bhajans by Vishal Raaz
See also  ताती वाहो ना लगीये | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts