पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन लिरिक्स

Paas Kuch Bhi Nahi Hai Khone Ko Shyam

पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हाल क्या दिलों का न।

पास कुछ भी नहीं है,
खोने को श्याम,
मैं हूँ मेरा है बस हौंसला ही बचा,
तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के,
मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम।।

मेरे वाणी में बाबा वो दम ही कहाँ,
जिससे तेरी कृपा को करूँ मैं बयां,
दर पे आना ही मेरी किस्मत है श्याम,
तेरा दर ही ठिकाना मेरा हो गया,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम।।

मेरी इच्छा से तेरी परीक्षा बड़ी,
मुझमे हिम्मत नहीं की रहूं मैं खड़ी,
हार भी मेरी तुम हो जीत भी तुम,
हारे को है सहारा तेरा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम।।

पास कुछ भी नहीं है,
खोने को श्याम,
मैं हूँ मेरा है बस हौंसला ही बचा,
तेरे चरणों में आई हूँ थक हार के,
मुझको तेरा ही बाबा सहारा बचा,
पास कुछ भी नही है खोने को श्याम।।

पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन Video

पास कुछ भी नहीं है खोने को श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Simran Kaur
See also  करले तू विश्वास रे पगले मैया दौड़ी आएगी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Scroll to Top