रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन लिरिक्स

Roop Hai Jinka Hanumat Jaisa Babosa Bhajan

रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज हंसता हुआ नूरानी चेहरा।

रूप है जिनका हनुमत जैसा,
देव न कलयुग में कोई ऐसा,
जिनके रूप में बैठी बाईसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा,
प्यारा सा बाबोसा का मुखड़ा,
ऐसे लागे ज्यो चांद का टुकड़ा,
भक्तो के मन भाये बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा।।

सूरज सा तेज मुख पे,
बरस रहा नूर है,
चुरू वाले बाबोसा,
जग में मशहुर है,
कोई माने या ना माने,
हम तो बस है इनके दीवाने,
सब कुछ मिला और मांगू क्या,
रूप हैं जिनका हनुमत जैसा,
देव न कलयुग में कोई ऐसा,
जिनके रूप में बैठी बाईसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा।।

बाबोसा मतवाले,
इनका दीदार कर,
दिल में बसाले,
बाबोसा का ध्यान धर,
तन में मन में,
इस जीवन में,
दिलबर तू ही,
धरती गगन में,
विभु को भक्ति से सब मिला,
रूप हैं जिनका हनुमत जैसा,
देव न कलयुग में कोई ऐसा,
जिनके रूप में बैठी बाईसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा।।

रूप है जिनका हनुमत जैसा,
देव न कलयुग में कोई ऐसा,
जिनके रूप में बैठी बाईसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा,
प्यारा सा बाबोसा का मुखड़ा,
ऐसे लागे ज्यो चांद का टुकड़ा,
भक्तो के मन भाये बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा,
बाबोसा बाबोसा।।

गायिका विभु मालवीया इंदौर।
लेखक / प्रेषक दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन Video

रूप है जिनका हनुमत जैसा श्री बाबोसा भजन Video

See also  हे गोविंद हे गोपाल हे दया निधान | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by vibhu malviya

Browse Temples in India

Recent Posts