Contents
Celebrate the auspicious day of Samvatsari with Samvatsari Ka Shubh Din, a heartwarming bhajan sung by the talented Abhilashaa Banthia. The soulful lyrics are penned by Dilip Ji Sisodia, and the song is beautifully composed by Nikhil Bisht and Pushpak from Zero Db Station. The video is visually stunning, directed by Aryan Ranka.
Let the devotional atmosphere of this bhajan fill your heart with joy and gratitude on this special day of Samvatsari.
संवत्सरी का शुभ दिन है ये आओ करले क्षमापना लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: सांवली सूरत पे मोहन।
संवत्सरी का शुभ दिन है ये,
आओ करले क्षमापना,
मैत्री भाव की भावना रखकर,
करो खमत खामणा,
दिल में हो यही भावना,
हम करते है ये कामना,
संवत्सरी का शुभ दिन है यह,
आओ करले क्षमापना।।
शुद्ध मन से ये पर्व मनाकर,
निर्मल करलो आत्मा,
राग द्वेष को त्यागे हम,
जीवन मे होगी खुशियां,
मन वचन और काया से,
करो खमत खामणा,
दिल में हो यही भावना,
हम करते है ये कामना।।
त्याग तपस्या प्रभु भक्ति का,
पर्व है ये सुहावना,
संवत्सरी पर दिल से करना,
छोटे बड़ो से क्षमापना,
बेर भाव न हो किसी से,
करो प्रभु से ये प्रार्थना,
दिल में हो यही भावना,
हम करते है ये कामना।।
मानव भव अनमोल है,
बड़े भाग्य से मिलता है,
पुण्यशाली है वो दिलबर,
जैन कुल जिन्हें मिलता है,
एक यही अभिलाषा मेरी,
मांगू दिल से क्षमापना,
दिल में हो यही भावना,
हम करते है ये कामना।।
संवत्सरी का शुभ दिन है ये,
आओ करले क्षमापना,
मैत्री भाव की भावना रखकर,
करो खमत खामणा,
दिल में हो यही भावना,
हम करते है ये कामना,
संवत्सरी का शुभ दिन है यह,
आओ करले क्षमापना।।
संवत्सरी का शुभ दिन है ये आओ करले क्षमापना Video
संवत्सरी का शुभ दिन है ये आओ करले क्षमापना Video
Song Credits:
- Bhajan: Samvatsari Ka Shubh Din
- Singer: Abhilashaa Banthia
- Lyrics: Dilip Ji Sisodia
- Music: Nikhil Bisht, Pushpak (Zero Db Station)
- Video: Aryan Ranka






