सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स

Sawariya Tere Deedar Ne Deewana Kar Diya

सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बेदर्दी तेरे प्यार ने।

सांवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।

साँवली सलोनी छवी,
चित को चुरावे,
मनड़े री डोर खींचे,
जादू सो चलावे,
देखूं जिधर तू ही उधर,
आए है नज़र,
मस्ती में तूने साँवरे,
मस्ताना कर दिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।

तेरी कृपा से श्याम,
दर ये मिला,
सब कुछ भूल गया,
मैं तेरा हुआ,
दीन दयालू ओ कृपालू,
दिल के सबर,
भक्ति की लौ का सांवरे,
परवाना कर दिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।

मेरा हाल ए दिल,
ना तुम से छुपा,
कैसे मिलोगे श्याम,
कुछ तो बता,
अंतर्यामी मेरे स्वामी,
राखे सब खबर,
विप्लव के पीछे साँवरे,
ज़माना कर दिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।

सांवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया,
मुझे दीवाना कर दिया,
कहीं भी लागे ना जिया,
साँवरिया तेरे दीदार ने,
दीवाना कर दिया।।

See also  Niranjan Pandya Lokdayro Bhajan Santvani Amba Live Programme - 4

सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन Video

सांवरिया तेरे दीदार ने दीवाना कर दिया भजन Video

Browse all bhajans by rajneesh sharma

Browse Temples in India

Recent Posts