तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर दे रे झोली तेरा होगा बड़ा एहसान, के युग युग तेरी रहेगी शान

तेरे द्वार खड़ा भगवान, भक्त भर दे रे झोली।
तेरा होगा बड़ा एहसान, के युग युग तेरी रहेगी शान ॥

डोल उठी है सारी धरती देख रे, डोला गगन है सारा।
भीख मांगने आया तेरे घर जगत का पालनहारा।
मैं आज तेरा मेहमान , कर के रे मुझ से ज़रा पहचान॥

आज लुटा दे रे सर्वस अपना, मान ले रे कहना मेरा।
मिट जायेगा पल में तेरा जनम जनम का फेरा।

https://youtu.be/vbWKb2hLgjA

See also  श्रीराम के सेवक इनकी महिमा अपरंपार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts