तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा लिरिक्स

Tu Ruk Nahi Payega Baba Jo Tujhe Bulayega

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज किस्मत वालों को।

तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा,
झूठे बहाने करके,
झूठे बहाने करके,
तू पछतायेगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

साथ वो मेरे मैं क्यों डर जाऊं,
श्याम की जय बोलूं और बढ़ जाऊं,
अब तक श्याम ने हमें संभाला है,
क्यों ना मैं उनसे मिलने जाऊं,
नैनो के आंसू लेके,
श्याम ध्वजा को लेके,
मन हर्षाएगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

खाटू वाले श्याम से मिलना है,
दिल की बाते उनसे करना है,
वैसे तो वो सबकुछ जाने है,
फिर भी मन को हल्का करना है,
चरणों में शीश झुका के,
चरणों में शीश झुका के,
दर्शन पाएगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

श्याम मिलन में आई बाधा है,
मिलने का तो पूरा इरादा है,
चाहे जितने नियम बना ले वो,
भक्तों से मिलने बाबा बैठे है,
प्रेमी को आता देखे,
प्रेमी को आता देखे,
गले लगायेगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

रींगस से खाटू के मंदिर तक,
पैदल चलकर हमको जाना है,
भले निशान चढ़ा नहीं पाए हम,
सारे रस्ते महिमा गाना है,
भाव का भूखा है ये,
भाव का भूखा है ये,
भाव ही भाएगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

See also  माँ का दर चूमकर सारे गम भूलकर भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू रुक नहीं पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा,
झूठे बहाने करके,
झूठे बहाने करके,
तू पछतायेगा,
तू रुक नही पाएगा,
बाबा जो तुझको बुलाएगा।।

Singer Pawan Bhatia Ji
प्रेषक निलेश मदनलाल खंडेलवाल।

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा Video

तू रुक नहीं पाएगा बाबा जो तुझको बुलाएगा Video

Browse all bhajans by Pawan Bhatia
Scroll to Top