तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन लिरिक्स

Tum Hamare Bano Na Bano Bhajan

तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तुम हमारे बनो ना बनो,

तर्ज: जिंदगी प्यार का।

तुम हमारे बनो ना बनो,
हम तुम्हारे रहेंगे सदा,
तुम हमारी सुनो ना सुनो,
हम तो दिल की कहेंगे सदा,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे।।

माना हम है नालायक बड़े,
हमको लायक बना लीजिये,
आप से बस यही प्रार्थना,
अपना सेवक बना लीजिये,
छीन करके मेरे अवगुणों को,
सद्गुणों से ये झोली भरोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे।।

हमको मंजिल की परवाह नहीं,
तेरी राहों पे हम चल पड़े,
हमको दुनिया से क्या वास्ता,
हम तो तेरी शरण में पड़े,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन तो संग चलोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे।।

मेरी आँखों में सूरत तेरी,
नाम होंठों पे बस आपका,
रोमी बातें करे आपकी,
दिल पे अधिकार है आपका,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन तो दिलबर बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे।।

मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे,
सर झुका जो रहेगा मेरा,
एक ना एक दिन तो हाथ धरोगे,
मुझको विश्वास है सांवरे,
एक ना एक दिन हमारे बनोगे।।

See also  क्यूँ दिन घालो आशा पूरदयोजी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन Video

तुम हमारे बनो ना बनो श्याम भजन Video

Browse all bhajans by sardar Romi
Scroll to Top