Contents
जिसने लिया तेरा नाम उसका हर काम हुआ लिरिक्स
Jisne Liya Tera Naam Uska Har Kaam Hua
जिसने लिया तेरा नाम उसका हर काम हुआ लिरिक्स (हिन्दी)
जिसने लिया तेरा नाम,
उसका हर काम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ,
अपने भक्तो पर तुमने,
उपकार किया,
खुशियो भरा तुमने ही,
संसार दिया,
जग में तेरी कृपा से ही,
हम भक्तो का नाम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ।।
ॐ बाबोसा नाम लिया,
भव पार हुआ,
भक्तो ऐसा एक नही,
हर बार बार हुआ,
तेरे नाम बसा जिस दिल में,
वो तेरा धाम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ।।
जिनके दिल में,
श्री बाबोसा रहते है,
हम बाबोसा वाले है,
ये कहते है,
जहाँ बाबोसा की महर है,
वहाँ शुभ परिणाम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ।।
भक्ति से ही ये गम का,
अंधेर मिटा,
छाई जीवन में खुशियो की,
घनघोर घटा,
दिलबर जो मिली भक्ति,
उसका ये अंजाम हुआ,
बिन मांगे ही अपेक्षा,
ये सारा इंतजाम हुआ।।
जिसने लिया तेरा नाम,
उसका हर काम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ,
अपने भक्तो पर तुमने,
उपकार किया,
खुशियो भरा तुमने ही,
संसार दिया,
जग में तेरी कृपा से ही,
हम भक्तो का नाम हुआ,
तेरे नाम से ही बाबोसा,
ये आठो याम हुआ।।
गायिका अपेक्षा जैन।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।
नागदा जक्शन म.प्र. 9907023365
जिसने लिया तेरा नाम उसका हर काम हुआ Video
जिसने लिया तेरा नाम उसका हर काम हुआ Video






