वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे लिरिक्स

Wo Dil Kahan Se Laun Teri Yaad Jo Bhula De

वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे लिरिक्स (हिन्दी)

वो दिल कहाँ से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे,
मुझे याद आने वाले,
मुझे याद आने वाले,
कोई रास्ता बता दे,
वो दिल कहां से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे।।

रहने दे मुझको अपने,
कदमों की खाक बनकर,
जो नहीं तुझे गवारा,
जो नहीं तुझे गवारा,
मुझे ख़ाक में मिला दे,
वो दिल कहां से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे।।

मेरे दिल ने तुझको चाहा,
क्या यही मेरी खता है,
माना खता है लेकिन,
माना खता है लेकिन,
ऐसी तो ना सजा दे,
वो दिल कहां से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे।।

वो दिल कहाँ से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे,
मुझे याद आने वाले,
मुझे याद आने वाले,
कोई रास्ता बता दे,
वो दिल कहां से लाऊं,
तेरी याद जो भुला दे।।

स्वर आचार्य पंकज शर्मा जी।

वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे Video

वो दिल कहाँ से लाऊं तेरी याद जो भुला दे Video

Browse all bhajans by Pankaj Sharma
See also  हम आये शरण में तेरे | Lyrics, Video | Sai Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts