तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे लिरिक्स

Tere Mahlo Ki Chokhat Ki Main Ban Jau Dhul Shri Radhe

तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मुझे तेरी मोहब्बत का। (राग भैरवी आधारित।)

तेरे महलों की चौखट की,
मैं बन जाऊं धुल श्री राधे,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

कृपा जो हो तो ऐसी हो,
मेरी श्यामा के जैसी हो,
मैं देखूं या नहीं देखूं,
मुझे ही देखती है वो,
बुला लो पास में अपने,
खड़ा हूं द्वार पे लाडो,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

मरुँ चौखट पे मैं श्यामा,
यही अर्जी हमारी हो,
भटकना बंद हो मेरा,
यही मर्जी तुम्हारी हो,
तेरी कृपा की मैं श्यामा,
ही बन जाऊं भूल श्री राधे,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

करो जब रास कुंजन में,
मुझे सेवा ये मिलने जाए,
मैं कुछ ला जाऊं चरणों से,
यही मेवा ही मिल जाए,
तेरे चरणों की लाली से,
सजा लूं मांग श्री राधे,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

खिलौना हूँ तेरा श्यामा,
तू जैसा भी बजा लेना,
पड़ा हूँ द्वार पे तेरे,
करो किरपा उठा लेना,
मैं ललिता और विशाखा के,
पड़ा चरणों में श्री राधे,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

See also  करले बंदे ये शुभ काम | Lyrics, Video | Shiv Bhajans

तेरे महलों की चौखट की,
मैं बन जाऊं धुल श्री राधे,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मरुँ तेरे द्वार पे श्यामा,
मैं बनकर फूल श्री राधे।।

स्वर कुमुदकृष्ण शास्त्री जी।

तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे Video

तेरे महलों की चौखट की मैं बन जाऊं धुल श्री राधे Video

Browse all bhajans by Kumud Krishna Shastri

Browse Temples in India

Recent Posts