आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन लिरिक्स

Aa Rahe Ayodhya Siyaram Ji

आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: अरे रे मेरी जान है।

सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहे अयोध्या सियाराम जी,
दर्शन करने आतुर हनुमान बैठे है,
जैसे सीप के मोती में ही प्राण बैठे है,
ब्रह्मा विष्णु और महेश भगवान बैठे है,
भगवान की प्रतीक्षा में भगवान बैठे है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।

लाखो कार सेवक का बलिदान हुआ है,
तब जाके मंदिर का निर्माण हुआ है,
सिंहो के साहस से ये परिणाम हुआ है,
सालों से अधूरा पुरण काम हुआ है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।

हिन्दुओ के सर फिर से ताज लाएंगे,
राम जी के संग में राम राज लाएंगे,
संतो की कई सालों तक सरकार बनाएंगे,
मोदी जी आये है फिर से योगी जी आएंगे,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।

सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहे अयोध्या सियाराम जी,
दर्शन करने आतुर हनुमान बैठे है,
जैसे सीप के मोती में ही प्राण बैठे है,
ब्रह्मा विष्णु और महेश भगवान बैठे है,
भगवान की प्रतीक्षा में भगवान बैठे है,
सुनो रे दुनिया वालो,
घर को आंगन को सजा दो,
आ रहें अयोध्या सियाराम जी।।

See also  भटक रहे है दर दर हम | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans

आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन Video

आ रहे अयोध्या सियाराम जी भजन Video

Browse all bhajans by tushar thakur

Browse Temples in India

Recent Posts