हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो

हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो

हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ।
हम तुम्हारे रहें तुम हमारे रहो ॥

तुमसे मिल के लगा कोई अपना मिला,
श्याम जीने का हमको बहाना मिला ।
प्यारे लगते हो श्याम प्यारे लगते रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

जान जाने से पहले दूर जाना नहीं,
खुद को भूलो हमें भुल जाना नहीं ।
हम गरीबों के श्याम तुम गुजारे रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

नाम ले ले के ये साँसे चलती रहे,
ज्योत दिल में तुम्हारी बस जलती रहे ।
मेरी अखियों के श्याम तुम तारे रहो,
हम गरीबों के श्याम तुम सहारे रहो ॥

हम गरीबों से इतना तो वादा करो,
तुम मिलो ना मिलो पर इरादा करो ।
दिल पे बनवारी तुम डेरा डाले रहो,

See also  अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा मेरे गणराज मेरी बिगड़ी बनाने आजा Lyrics Bhajans Bhakti Song
Scroll to Top