गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन लिरिक्स

Gurudev Mere Gurudev Mere Nirankari Song

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेहबूब मेरे।

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझसे सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

दिल तो प्यारा है पर तू,
दिल से प्यारा है,
तू ही अपना साथी है,
तू ही सहारा है,
मेरी दुनिया मेरी जन्नत,
मेरा सब कुछ तेरा दर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

तेरे दम से चेहरे पे,
रौनक आई है,
तू है तो ये ज़िन्दगी,
मुस्कुराई है,
हमने जो कुछ भी है पाया,
तेरी रहमत का असर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

हमने हाथ दिया अपना,
तेरे हाथ में है,
जीवन को जीने का मजा,
तेरे साथ में है,
हँसते कट जायेगा रस्ता,
यूँ ही तेरा साथ अगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

रहमत कर अब तेरा ये,
संग नहीं छूटे,
दाता अपने प्यार की,
डोर नहीं टूटे,
बिन तेरे तो इस जगत में,
सिर्फ ठोकर ही ठोकर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे,
जीवन सफर का,
तू हमसफर है,
तुझसे सुहानी,
अपनी डगर है,
गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे।।

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन Video

गुरुदेव मेरे गुरुदेव मेरे भजन Video

See also  भूल गए बनवारी लौट कब आओगे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts