मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें लिरिक्स

Mera Khatu Wala Shyam Badalta Takdire

मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें लिरिक्स (हिन्दी)

कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,
मेरा खाटूवाला श्याम,
बदलता तकदीरें,
मेरा खाटू वाला श्याम,
बदलता तकदीरें।।

कहते है कोई बदल ना पाया,
है किस्मत की रेखा,
पर ये करिश्मा हमने श्याम को,
रोज ही करते देखा,
तभी तो ये दुनिया,
दीवानी इसकी रे,
मेरा खाटू वाला श्याम,
बदलता तकदीरें।।

दीन दुखी जो भी आते है,
मेरे श्याम के द्वारे,
बारी बारी से भक्तो के,
इसने काज सँवारे,
यही पे तो भरती,
झोलियां सबकी रे,
मेरा खाटू वाला श्याम,
बदलता तकदीरें।।

अगर भरोसा सच्चा हो तो,
काम बने हर पल में,
देर उन्ही को लगती,
जिनके शंका होती मन में,
कहे सोनू रखो,
भावना सच्ची रे,
मेरा खाटू वाला श्याम,
बदलता तकदीरें।।

कभी जल्दी जल्दी,
कभी धीरे धीरे,
मेरा खाटूवाला श्याम,
बदलता तकदीरें,
मेरा खाटू वाला श्याम,
बदलता तकदीरें।।

मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें Video

मेरा खाटूवाला श्याम बदलता तकदीरें Video

Browse all bhajans by Varsha Garg
See also  कान्हा माखन तुझे खिलाऊ आजा बरसाने | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts