किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है लिरिक्स

Kisi Ko Ram Kisi Ko Shyam

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है लिरिक्स (हिन्दी)

किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

उठा कर देखिए श्री श्याम,
की अद्भुत कहानी को,
युद्ध में हरा नहीं पाया,
कोई भी शीश के दानी को,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

लगा दरबार बैठा है,
प्रभु की शान क्या कहना,
ये जिस पर हो गया राजी,
दिया वरदान क्या कहना,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

शरण में आ गया जो भी,
निभाना ही पड़ा इसको,
उसे दरबार के काबिल,
बनाना ही पड़ा इसको,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

मेरा मालिक है बनवारी,
बिठाया है जिसे दिल में,
हमेशा लाज रखता है,
पड़ा हूँ जब भी मुश्किल में,
किसी कों राम किसीं कों श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

किसी को राम किसी को श्याम,
किसी को घनश्याम प्यारा है,
मुझे तो शीश का दानी,
वो बाबा श्याम प्यारा है।।

स्वर संजू शर्मा जी।

See also  आया हु बाबा दर पे Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है Video

किसी को राम किसी को श्याम प्यारा है Video

Browse all bhajans by sanju sharma
Scroll to Top