जन्म दिवस बाबोसा का आया रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जन्म दिवस बाबोसा का आया रे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जन्म दिवस बाबोसा का आया रे लिरिक्स

Janamdin Babosa Ka Aaya Re

जन्म दिवस बाबोसा का आया रे लिरिक्स (हिन्दी)

बसन्त पंचमी का त्यौहार,
ख़ुशियाँ लाया रे लाया रे,
जन्म दिवस बाबोसा का,
आया रे आया रे आया रे,
है झुमें दशो दिशाएं,
ॐ बाबोसा गाये,
है झुमके नाचके,
आओ जन्मदिन बाबोसा का मनाये,
है आया रे आया रे,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
चारो ओर बाजे देखो ढोल ढ़माका।।

एक आई दिव्य शक्ति,
धन्य हुई धरती,
देव आये मनुज रूप में,
दुनिया नमन करती,
हो घेवर छगनी के नंदन की,
हो रही जय जयकार है,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
आया फिर इस बार है,
है झुमें दशो दिशाएं,
ॐ बाबोसा गाये,
है झुमके नाचके,
आओ जन्मदिन बाबोसा का मनाये,
है आया रे आया रे,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
चारो ओर बाजे देखो ढोल ढ़माका।।

शुभ जन्मदिवस आया,
भक्तो के मन भाया,
स्वागत में श्री बाबोसा के,
घर आँगन है सजाया,
बाल रूप में होगा,
श्री बाबोसा का दीदार है,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
आया फिर इसबार है,
है झुमें दशो दिशाएं,
ॐ बाबोसा गाये,
है झुमके नाचके,
आओ जन्मदिन बाबोसा का मनाये,
है आया रे आया रे,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
चारो ओर बाजे देखो ढोल ढ़माका।।

मंजू बाईसा हर्षाये,
बाबोसा को पलना झुलाये,
श्री प्रकाश भाई जी के संग,
सब मिल झूमे गाये,
दिलबर आज बधाई गाओ,
झुम रहा संसार है,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
आया फिर इसबार है,
है झुमें दशो दिशाएं,
ॐ बाबोसा गाये,
है झुमके नाचके,
आओ जन्मदिन बाबोसा का मनाये,
है आया रे आया रे,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
चारो ओर बाजे देखो ढोल ढ़माका।।

See also  दुःख में ख़ुशी में सदा एहसास ये होता है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

बसन्त पंचमी का त्यौहार,
ख़ुशियाँ लाया रे लाया रे,
जन्म दिवस बाबोसा का,
आया रे आया रे आया रे,
है झुमें दशो दिशाएं,
ॐ बाबोसा गाये,
है झुमके नाचके,
आओ जन्मदिन बाबोसा का मनाये,
है आया रे आया रे,
जन्म उत्सव बाबोसा का,
चारो ओर बाजे देखो ढोल ढ़माका।।

गायक श्री हर्ष व्यास, सम्यता बैनर्जी।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

जन्म दिवस बाबोसा का आया रे Video

जन्म दिवस बाबोसा का आया रे Video

Browse all bhajans by Harsh Vyas

Browse Temples in India