In aankhon mein soorat hai teri, In Aankhon Mein Soorat Hai Teri

In Aankhon Mein Soorat Hai Teri

In Aankhon Mein Soorat Hai Teri

भोले शिव भोले शिव भोले
सुन ले तू दिल की पुकार
ओ शंकर गौरी के नाथ
सत्यम शिवम् सुंदरम

इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी
होठो पे नाम है तेरा
सांसो में तू है बसा

सुन अविनाशी सुन कैलाशी
सुन गौरी के भोले पिया ….२

हूँ ,……….
इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी

सुन डामरतु की धुन
झूम उठे हर मन
एक बार ये डमरू बजा दे
गंगा धार ईश्वर भोले शंकर
हर मन में भक्ति जग दे

त्रिनेत्र धारी तू है
तू नीलकंठ कहलाये
पहने सर्प की माला
और अंग बभूति लगाए

पिके भांग प्याले
वर दे डाले
ओ गौरी के भोले पिया …२

इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी

सुन डामरतु की धुन
झूम उठे हर मन
एक बार ये डमरू बजा दे
गंगा धर ईश्वर भोले शंकर
हर मन में भक्ति जग दे

तू है सबका दाता
तू है सबका पालनहार
तेरी दया का भगवन
न थाह है न कोई किनारा

कही धुप कही छाया
सब तेरी है माया
ओ गौरी के भोले पिया …२

इन आँखों में सूरत है तेरी
मन मंदिर में मूरत है तेरी

Browse all bhajans by Narendra Chanchal
See also  नव सौ तांगा ने नव सौ बैल मीराबाई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Scroll to Top