तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा लिरिक्स

Tere Dar Pe Aa Gaya Hun Aana To Kaam Tha Mera

तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तुम जो चले गए तो।

तेरे दर पे आ गया हूँ,
आना तो काम था मेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

चरणों में मैं पड़ा हूँ,
चरणों से ना हटाना,
दर के सिवा दयालु,
मेरा नहीं ठिकाना,
जाऊँ कही मैं बाबा,
मेरा दूजा नहीं बसेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

कितनो से धोखा खाया,
कितनो ने है सताया,
जिसको भी अपना समझा,
उसने मुझे रुलाया,
तुम ही गले लगालो,
ये सारा जगत लुटेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

रास्ता मुझे दिखा दो,
करना है क्या बता दो,
सेवा करूँ मैं तेरी,
वो गुण मुझे सीखा दो,
जीवन में मेरे सुख का,
होगा कभी सवेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

दुनिया में नाम तेरा,
सुनकर के बिन्नू आया,
जैसी सुनी थी चर्चा,
वैसा ही मैंने पाया,
अब तो जनम जनम तक,
छोडूं ना तेरा डेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

तेरे दर पे आ गया हूँ,
आना तो काम था मेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा,
अब मुझको श्याम संभालो,
आगे का काम है तेरा।।

See also  H H Sri Sri Ravi Shankar Sings The Beautiful Bhajan Sundaranana

Singer Kunwar Deepak

तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा Video

तेरे दर पे आ गया हूँ आना तो काम था मेरा Video

Browse all bhajans by Kunwar Deepak
Scroll to Top