तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन लिरिक्स

Tu Aaja Kahan Hai Mere Shyam Pyare

तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तू आजा कहाँ है,
मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,
तुझको पुकारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।

तेरी याद की,
आग में जल रहा हूँ,
मैं काटों को दिल पे,
लिए चल रहा हूँ,
टपकते है आंसू,
टपकते है आंसू,
आंखो से हमारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।

तुम्हारे बिना दिल,
ये लगता नही है,
संभाला है कितना मैंने,
सम्भलता नहीं है,
बता मुझको छोड़ा है,
बता मुझको छोड़ा है,
किसके सहारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।

हटा दे ये पर्दा,
विरह का बिहारी,
कब तक सहूं मैं,
दिले बेकरारी
तेरी याद में नैना,
तेरी याद में नैना,
रो रो के हारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।

तू आजा कहाँ है,
मेरे श्याम प्यारे,
कोई गम का मारा,
तुझको पुकारे,
तू आजा कहां है,
मेरे श्याम प्यारे।।

तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन Video

तू आजा कहाँ है मेरे श्याम प्यारे भजन Video

गायक मनीष गौतम शास्त्री।

Browse all bhajans by manish gawtam shashtri
See also  जपो श्री राधे राधे श्याम | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts