बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन लिरिक्स

Babosa Bhakti Se Man Ki Jyot Jali

बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मेरे दिल की धड़कन,
आज कहने लगी,
बाबोसा भक्ति से,
मन की ज्योत जली,
दुनिया से हो गया मैं बेगाना,
बाबोसा का मैं बस दीवाना।।

देखा ऐसा मैंने पहली बार में,
आता जो बाबोसा दरबार में,
वो मालामाल हो गया,
ओ बाबोसा,
वो तो निहाल हो गया।।

बाबोसा ओ मेरे बाबोसा,
मुझपे कृपा,
जरा थोडी सी कर देना,
तेरी भक्ति में काटु ये जीवन,
एहसान रहेगा हो,
बाबोसा भगवान,
तेरा एहसान रहेगा।।

बाबोसा सहारा एक मेरा एक मेरा,
बाबोसा सहारा एक मेरा,
बाबोसा बस तूही मेरा,
तूही मेरा बाबोसा बस तू ही मेरा।।

नेंन फड़के , दिल धड़के,
याद मे तेरी बाबोसा,
आजा लीले चढ़के,
मन हरखे याद में तेरी बाबोसा।।

मैं सच कहता हूँ,
मेरे जीवन मे,
बाबोसा ने ही रंग है भरे,
ये जिन्दगी नाम तेरे बाबोसा,
करू में तेरा ही शुक्रिया,
तूने प्यार दिया,
न भूलू मैं उम्र भर,
एहसान किया जो,
तूने है मुझ पर।।

मैं दिल का राज कहता हूँ,
तेरी मस्ती में रहता हूँ,
तेरा ही नाम जपता हूँ,
ओ मेरे बाबोसा।।

झूठी है दुनिया सारी,
सच्ची है तेरी यारी,
तेरे ही भक्ति की अब,
चढ़ी हमको खुमारी,
दिल की सुनता जा रे,
ओ चूरू के राजा,
भक्तो के काज बना जा,
आजा रे आजा।।

बाबोसा चुप क्यों बैठे,
चुप क्यो बैठे बाबोसा,
बाबोसा तुम चुप बैठे तो,
हमारा क्या होगा,
बोलो बाबोसा,
तुम चुप क्यो बैठे,
व्याकुल भक्त है आज सभी,
अपने भक्तो से बाबोसा,
क्या ऐसे रूठता है कोई कभी।।

See also  मूल महल में बसे गजानन नित उठ दर्शन पाता Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाईसा कहते,
घर घर होंगे बाबोसा,
अपने हाथो से,
करे प्राण प्रतिस्ठा,
मगर ये तो हर कोई जाने,
बाईसा है जहाँ बाबोसा वहाँ।।

सुन सुन सुन बाबोसा सुन,
मेरे दिल की आवाज सुन,
तेरे बिना अब दिल मेरा,
हरदम घबराये,
दरश दिखाये,
क्यो न दरश दिखाये।।

मैंने गोर किया,
रुख मेने तेरी ओर किया,
पड़ी जब नजर मेरी,
दर्श मेने आपका ही किया,
अब तो नजर हटे न एकपल,
ये कैसा जादू है किया हो,
मेरी प्रीत का बंधन,
टूटे न कभी,
मेरे बाबोसा मेरे भगवन,
तुम बिन न कोई दूजा मेरा,
तू करदे मुझपे रहमो करम।।

अब तो एक इरादा,
बाबोसा तेरे प्रेमी का,
भक्ति में तेरी मस्ती में,
नाचूँ में दे दे के ताल,
तू करदे कमाल।।

मेरी अधूरी प्यास प्यास,
तुझसे ही मेरी आस आस,
रहै सदा तू मेरे पास पास,
बाबोसा मेरे।।

हो जग के तुम पालनहारे,
हम है तेरे ही सहारे,
हाँ हमको तू ही तो तारे,
बाबोसा बस तू,
ये खबर फेलादो,
ये सबको बता दो,
ये कलयुग के अवतारी है,
कोई ओर नही,
ये भक्तो के है पालनहारे,
कोई ओर नही।।

क्यो भटक रहा तू दर बदर,
चल बाबोसा के दर पर,
होगी कृपा जब तुझपर,
मौज उड़ायेगा तू उम्र भर,
तुम हो दयाल तुम हो प्रतिपाल,
तुम हो बड़े ही बलवाना,
तुम हो महान किरपा निधान,
ओ बाबोसा भगवान।।

एहसान तेरा होगा मुझपे,
मुझे चरणों की छाँव में रहने दो,
मुझे दुनिया से नफरत हो गई है,
मुझे अपनी निगाहों में रहने दो।।

ये दर तेरा हम नही छोड़ेंगे,
जब तलक है हम में दम,
बाबोसा साथ न छोड़ेंगे,
दिल से दिलबर,
तेरा नाम न भूलेंगे,
बाबोसा बाईसा का साथ न छोड़ेंगे।।

See also  जो शिव नाम होठों पे चढ़ गयो रे शिव भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे दिल की धड़कन,
आज कहने लगी,
बाबोसा भक्ति से,
मन की ज्योत जली,
दुनिया से हो गया मैं बेगाना,
बाबोसा का मैं बस दीवाना।।

बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन Video

बाबोसा भक्ति से मन की ज्योत जली भजन Video

गायक संगीता कर्जना , दिव्यांश मिश्रा तीर्थीश ठक्कर , हर्ष व्यास।
रचनाकार दिलीप सिंह सिसोदिया दिलबर।

Browse all bhajans by Divyansh VermaBrowse all bhajans by Sangeeta Karjana

Browse Temples in India

Recent Posts

आओ पधारो बाबोसा मन मन्दिर में बाबोसा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आओ पधारो बाबोसा मन मन्दिर में बाबोसा लिरिक्स Aao Padharo Babosa Man Mandir Me Babosa आओ पधारो बाबोसा मन मन्दिर में बाबोसा लिरिक्स (हिन्दी) है दुखभंजन, बाबोसा भगवन, तुम्ही प्राण प्यारे, तुम हो जीवन, मन मे यही है कामना,…

NavaGraha Stotram

“Nava” means nine, and “Graha” refers to the planets. The NavaGraha Stotram is a revered hymn composed of nine verses, each dedicated to one of the nine celestial deities that comprise the Navagrahas. These are: Each verse of the…