मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन लिरिक्स

Main Teri Tu Mera Kanhaiya Ve Aaja Aaj Tu

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मै तेरी तू मेरा।

मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

तूने चैन चुराया मेरा,
तू मेरा चितचोर,
हार गई मैं तोसे कान्हा,
दिल पे ना कोई जोर,
दिल तू मेरा जान तू मेरी,
तेरे बिना एक पल नहीं,
जीना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

तीखे तीखे नैन कटारी,
ऐसी मेरी मार,
तेरी बावरी हुई सांवरे,
सबकुछ मैं गई हार,
यूँ ना सता आ भी तू जा,
तेरे बिना प्यासे है,
ये नैना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

जबसे प्रीत लगाई तोसे,
मैं तड़पुं दिन रात,
बिन सावन के बरसे राही,
आँखों से बरसात,
ये क्या हुआ तू ही बता,
तेरे बिना अब तो नहीं,
रहना वे आजा आज तू,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

मैं तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू,
प्रीत लगाई तोसे,
प्रीत लगाई तोसे,
इसे नहीं तोड़ना,
मै तेरी तू मेरा,
कन्हैया वे आजा आज तू।।

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन Video

मैं तेरी तू मेरा कन्हैया वे आजा आज तू भजन Video

See also  लाओ सवा मणि का रोट | Lyrics, Video | Khatu Shaym Bhajans
Browse all bhajans by Rajnish Sharma
Scroll to Top