Immerse yourself in the soulful devotion of “Mera Dildar Hai Sanwara,” a beautiful bhajan that celebrates the divine presence of the beloved. Sung by Rahul Sanwara, this track carries the heartfelt emotions of a devotee in love with the divine.
With lyrics and composition by Anil Kumar Sharma, the music arranged by Shashi Kant Chaubey, and expert mixing and mastering by Sudip, this bhajan resonates with deep spirituality. The video by K2S Films beautifully complements the track, elevating the devotional experience.
मेरा दिलदार है साँवरा लिरिक्स (हिन्दी)
तर्ज: नर्मदे नर्मदे।
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार है साँवरा,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
जब से देखा तुझे,
मैं फ़ना हो गया,
तुझसे मिलते ही मैं,
क्या से क्या हो गया,
एक ज़र्रे की थी,
मेरी औक़ात पर,
तूने चाहा तो मैं,
आसमाँ हो गया,
जब से देखी झलक,
फिर ना झपकी पलक,
जुड़ गया तार से तार तेरा मेरा,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
जब से देखी झलक,
मैं दीवाना हुआ,
श्याम चरणों में मेरा,
ठिकाना हुआ,
खुदबखुद मेरी हर बात,
बनने लगी,
जब से खाटू मेरा,
आना जाना हुआ,
अब तो महफ़िल कोई,
हो तेरा ज़िक्र हो,
मेरे होठों पे हरदम है चर्चा तेरा,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
गा के तेरे भजन,
नामवर हो गया,
मेरी माँ की दुआ का,
असर हो गया,
मै हूँ तेरा मेरी,
सारी उलझन तेरी,
तुझपे छोड़ा है,
सब बेफ़िकर हो गया,
सारी दुनिया ने,
बढ़कर लगाया गले,
जब से तुमने है ये हाथ पकड़ा मेरा,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
तेरी भक्ति का,
जब से मिला नूर है,
तबसे जीवन में,
मस्ती भी भरपूर है,
दूर चरणों से अब,
मुझको करना नहीं,
बाक़ी सब मुझको,
साँवरिया मंज़ूर है,
तेरी मर्ज़ी है,
जैसा भी रखना मुझे,
मुझको मंज़ूर है तेरा हर फ़ैसला,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार है साँवरा,
साँवरा साँवरा साँवरा,
मेरा दिलदार हैं साँवरा।।
मेरा दिलदार है साँवरा Video
मेरा दिलदार है साँवरा Video
Bhajan Details:
- Bhajan Title: Mera Dildar Hai Sanwara
- Voice: Rahul Sanwara
- Lyrics & Composition: Anil Kumar Sharma
- Music Arranged by: Shashi Kant Chaubey
- Mixing & Mastering: Sudip
- Video: K2S Films
- Editor: Ankit Chaurasia
- Recorded at: Gayatri Studios






